कोलकाता. हुगली जिले के तारकेश्वर धाम मेले में दूर-दूर से आने वाले कांविड़यों की सेवा के लिए विगत 93 वर्षों से लगी सेवाभावी संस्था श्री हनुमान परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से राजभवन में जाकर मुलाकात की. पदाधिकारियों ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से 1 अगस्त से तारकेश्वर धाम में शुरू हो रहे श्रवणी मेला सेवा शिविर का उदघाटन करने का अनुरोध किया.
परिषद के चेयरमैन भानीराम सुरेका, उपाध्यक्ष जगदीश बेड़िया, सचिव रविकांत छापड़िया, संयुक्त सचिव सुनील कुमार जैन, कार्यकारी समिति के सदस्य घनश्याम शर्मा व विश्वनाथ सुरेका राज्यपाल से मिलनेवाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रु प से शामिल रहे.
परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को श्री तारकेश्वर धाम मंदिर के बिल्कुल निकट संस्था की धर्मशाला में श्रवण मेले के दौरान संस्था की ओर से कांवरियों को दी जाने वाली आवास, भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. पदाधिकारियों ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को परिषद की धर्मशाला में कांवरियों की सुविधाओं के लिए कुछ और नयी सेवाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए उनसे उन सुविधाओं का उदघाटन करने की बात भी कही. राज्यपाल ने परिषद की सेवाओं की जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिषद पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे अपना कार्यक्र म निर्धारित कर संस्था को अवगत करायेंगे. परिषद के पदाधिकारियों ने इस आश्वासन के लिए राज्यपाल का आभार जताया.