कोलकाता: पढ़ाई खत्म करने के बाद महिलाओं व लोगों से छिनताई करनेवाले एक शख्स को कोलकाता पुलिस के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम साहिल माली (19) है.
वह पोस्ता के राजा ब्रिजेंद्र नारायण स्ट्रीट का रहनेवाला है. गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि महिलाओं के गले से छिनताई किया गया तीन भरी और 23 ग्राम का दो सोने का हार उसके पास से मिला है. पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया कि अपने एक साथी के साथ मिल कर गत आठ सितंबर को बीके पाल इलाके की रहने वाली चैताली साहा (30) के गले से 23 ग्राम सोने का हार उसने छीना था. उस समय चैताली अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रही थी. इसी के बाद वह श्यामबाजार इलाके के भूपेन बोस एवेन्यू के पास शकुंतला शर्मा (60) के गले से तीन भरी सोने का हार छीन कर भाग निकला.
एक ही दिन बाइक पर सवार होकर छिनताई के दो वारदातों की शिकायत पीड़िताओं ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस को साहिल के साथी की तलाश है. उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.