कोलकाता: नौकरी दिलाने के बहाने ढाका से महानगर लायी गयी दो बांग्लादेशी किशोरियों को दलालों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. इस आरोप में पुलिस ने दो बांग्लादेशी समेत छह दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम संजय साहा (34), टुम्पा साहा, (28) मोहम्मद रेहान गाजी (35), कल्याण माइती (46), सुमी खान (25) व नेहा हल्दार (24) बताये गये हैं. इनमें रेहान व सुमी बांग्लादेश के ढाका के बाशिंदे हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गुप्त जानकारी के बाद आरोपियों को आउट्राम घाट से दबोचा गया. इनके पास से दो किशोरियों को रिहा कराया गया. दोनों किशोरियों को नौकरी दिलाने के बहाने बांग्लादेश से यहां लाया गया था. यहां से उन्हें ओड़िशा ले जाकर बेचने की योजना थी.
इसके पहले तस्कर व दलाल अपने इरादे में कामयाब होते, कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिक विभाग (आइटी) की टीम ने दबोच लिया. आरोपी बिना पासपोर्ट के यहां आये थे. उन पर फॉरनर एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इन्हें शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां से इन्हें 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. रिहा किशोरियों को निजी होम में रखा गया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महिला तस्करी के इस रैकेट के बारे में जांच पड़ताल करने में जुटी गयी है.