कूचबिहार: छिटमहल विनिमय नीति के कार्यान्वित होने के बाद बांग्लादेश के अधीनस्थ भारतीय छिटमहल से जो लोग भारत में आयेंगे, उनके रहने के लिए अस्थायी कैंप बनाने का काम शुरू हो गया है. दिनहाटा रेगुलेटेड बाजार समिति की जमीन पर कैंप बनाने का काम शुरू किया जा रहा है.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के अधीनस्थ भारतीय छिटमहल से काफी लोग भारत में आयेंगे, लेकिन कितनी संख्या में लोग आयेंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रशासन के पास नहीं है. भारतीय छीटमहलवासियों की संख्या जानने के लिए छह जुलाई से जनगणना शुरू किया जायेगा, जनगणना का काम 16 जुलाई तक चलेगा. बांग्लादेश के अधीनस्थ जो भारतीय लोग यहां आना चाहते हैं वे दिनहाटा महकमा से सटे भारतीय छीट से साहेबगंज-बागबंदर प्वाइंट से भारत प्रवेश करेंगे. वहां से उन्हें अस्थायी कैंप में लाया जायेगा.
वहां उन्हें सामूहिक रूप से रखा जायेगा. उनके रहने के लिए रेगुलेटेड बाजार समिति के तीन एकड़ जमीन पर कैंप तैयार किया जायेगा. महकमा शासक कृष्णाभा घोष व अन्य अधिकारियों ने कैंप के लिए जमीन का जायजा ले लिया हैं. लोक निर्माण विभाग की ओर से कैंप बनाया जायेगा. आगंतुकों के रहने के साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जायेगी. उनके लिये रसोई व शौचालय भी बनाया जायेगा.