24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता की दबंगई, सरकारी बैंक में जड़ा ताला

हावड़ा : बैंक से स्वनिर्भर समूह (सेल्फ डिपेंटेंट ग्रुप) के लिए लोन पास नहीं होने पर तृणमूल के एक नेता का गुस्सा इस कदर फूटा कि बैंक खुलने से पहले ही उसने बैंक के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. तृणमूल नेता की दादागीरी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोप है कि बैंक पहुंचे कर्मचारियों व […]

हावड़ा : बैंक से स्वनिर्भर समूह (सेल्फ डिपेंटेंट ग्रुप) के लिए लोन पास नहीं होने पर तृणमूल के एक नेता का गुस्सा इस कदर फूटा कि बैंक खुलने से पहले ही उसने बैंक के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. तृणमूल नेता की दादागीरी यहीं खत्म नहीं हुई.
आरोप है कि बैंक पहुंचे कर्मचारियों व ग्राहकों को भी तृणमूल नेता के गुस्से का शिकार होना पड़ा. बैंक पहुंचने पर उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. घटना शुक्रवार सुबह दासनगर थाना अंतर्गत कोना बागपाड़ा यूको बैंक की है. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थित बाली-जगाछा पंचायत समिति के अध्यक्ष सुभाष राय पर है. घटना की खबर पुलिस को दी गयी, कुछ नहीं हुआ. आखिरकार बैंक मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद दोपहर 12.30 बजे बैंक में काम-काज शुरू हुआ. ग्राहकों व तृणमूल समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि बनारस रोड पर वाहनों का आना-जाना बंद हो गया.
बैंक मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद दोपहर 12.30 बजे बैंक में काम शुरू हुआ. इस बारे में पूछे जाने पर सुभाष राय ने महीनों पहले लोन के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन लोन अब तक पास नहीं हुआ है.
क्या है घटना : स्वनिर्भर समूह के लिए इस बैंक से लोन के लिए आवेदन किया गया था. लोन नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह तृणमूल नेता सुभाष राय व उनके समर्थक वहां पहुंचे. बैंक के सामने एक मंच बनाया व बैंक खुलने से पहले ही गेट पर अपना ताला जड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस का झंडा गाढ़ दिया गया.
रोजाना की तरह 10 बजे जब बैंक कर्मचारी और ग्राहक बैंक पहुंचे, तो उन्हें सुभाष राय के समर्थकों ने खदेड़ दिया. खबर दासनगर पुलिस को दी गयी. पुलिस वहां पहुंची तो जरूर, लेकिन ताला नहीं खोल सकी. आखिरकार बैंक मैनेजर चिन्मय चटर्जी पहुंचे. उन्होंने तृणमूल नेता से बातचीत की व आश्वासन दिया कि 10 दिनों में इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें