28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल में बैठक

हुगली. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल को खुलवाने के लिए शुक्रवार को मिल के ट्रेनिंग सेंटर में प्लांट लेबल बैठक कर उपजी समस्याओं का निदान ढूंढ़ने की कोशिश की गयी. बैठक में डिप्टी लेबर कमिश्नर त्रिथंकर सेनगुप्ता, मिल के सीइओ शंभु नाथ पाल, कॉमर्शियल मेनेजर दिनेश कुमार, चीफ पर्सनल मेनेजर एसएन सिंह और पर्सनल मेनेजर […]

हुगली. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल को खुलवाने के लिए शुक्रवार को मिल के ट्रेनिंग सेंटर में प्लांट लेबल बैठक कर उपजी समस्याओं का निदान ढूंढ़ने की कोशिश की गयी. बैठक में डिप्टी लेबर कमिश्नर त्रिथंकर सेनगुप्ता, मिल के सीइओ शंभु नाथ पाल, कॉमर्शियल मेनेजर दिनेश कुमार, चीफ पर्सनल मेनेजर एसएन सिंह और पर्सनल मेनेजर अरूप बनर्जी, इंटक नेता सीपी छेत्री, एटक नेता अवनी गांगुली, तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता लालबाबू सिंह सहित कई यूनियनों के प्रतिनिधि तथा 300 मजदूर शामिल हुए. यहां फोकनाली और हैसियन तांत को लेकर अलग-अलग बैठक हुई, जिसमें अनुशासन, उत्पादन व उत्पादित माल के क्वालिटी पर चर्चा हुई. ज्ञात हो कि 9 मई को इस मिल में तालाबंदी होने के बाद से 5000 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. कल कोलकाता न्यू सेक्र ेटियेट बिल्डिंग में तालाबंदी खत्म करने के लिए त्रिपक्षीय बैठक हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें