कोलकाता. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि जिस तरह से इंदिरा गांधी व उनके बेटे संजय गांधी ने तानाशाही रवैया अपनाया था, ठीक उसी तरह बंगाल में ममता बनर्जी व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. देश में आपातकाल लगाये जाने की वर्षगांठ पर प्रदेश भाजयुमो द्वारा कॉलेज स्क्वायर के करीब आयोजित सभा में पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने ठीक वही रवैया अपनाया है जो आपातकाल के समय इंदिरा गांधी और संजय गांधी ने अपनाया था. उनके खिलाफ आवाज उठानेवालों की आंख निकाल देने और हाथ काट देने की बात कही जा रही है. विरोध करनेवालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. तानाशाही जिस तरह कांग्रेस के डीएनए में थी, वही डीएनए यहां तृणमूल कांग्रेस में भी है. तृणमूल कांग्रेस को सत्ता चले जाने का भय है. आज समय बदल गया है. जनता तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी. लोकतंत्र की ही जीत होगी. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में मौजूदा समय आपातकाल के समान ही है. मुख्यमंत्री दुष्कर्म पीडि़तों को मुआवजा देने की बात कहती हैं, लेकिन दुष्कर्म करने वालों को सजा देने की बात नहीं कहतीं. श्री सिन्हा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि यहां मदन मित्रा के समर्थन में भी बुद्धिजीवियों को रैली निकालते देखा जा सकता है.
Advertisement
इंदिरा व संजय की तरह ही हैं ममता व अभिषेक : सिद्धार्थनाथ सिंह
कोलकाता. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि जिस तरह से इंदिरा गांधी व उनके बेटे संजय गांधी ने तानाशाही रवैया अपनाया था, ठीक उसी तरह बंगाल में ममता बनर्जी व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. देश में आपातकाल लगाये जाने की वर्षगांठ पर प्रदेश भाजयुमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement