बेलियाघाटा में उनके टैक्सी संगठन के पदाधिकारियों को धमकी दी गयी थी और बैनर फाड़ दिये गये थे. उन्होंने कहा कि फिर से तृणमूल कांग्रेस समर्थित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धमिकयां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पहले भी कोलकाता पुलिस आयुक्त को शिकायत की थी. उनलोगों की सुरक्षा देने व असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलन भी किया गया था. उन्होंने कहा कि वे लोग कोलकाता पुलिस आयुक्त को फिर पत्र देंगे. यदि उनलोगों की मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे डीसी (इएसडी) का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने साफ कहा कि वे लोग किसी की धमकी के आगे झुकनेवाले नहीं हैं. उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.
Advertisement
चार अगस्त को होगा परिवहन श्रमिक सम्मेलन
कोलकाता: दो सितंबर को श्रमिक संगठन की देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों के मद्देनजर चार अगस्त को दिल्ली में परिवहन श्रमिकों का सम्मेलन होगा. इसके साथ ही पांच अगस्त को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स की कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी. एटक के वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व […]
कोलकाता: दो सितंबर को श्रमिक संगठन की देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों के मद्देनजर चार अगस्त को दिल्ली में परिवहन श्रमिकों का सम्मेलन होगा. इसके साथ ही पांच अगस्त को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स की कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी.
एटक के वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में परिवहन श्रमिकों की स्थिति पर चर्चा होगी, जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार परिवहन श्रमिकों की हितों की अवहेलना कर रही है. उसके खिलाफ इस सम्मेलन में भविष्य की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी है, विरोधी दल के नेताओं पर हमले बढ़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement