23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर से हथियार के साथ 20 अपराधियों को पकड़ा

कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार शाम अभियान चला कर भारी मात्रा में हथियार और 10 लाख रुपये के साथ 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया, इनमें कमरहट्टी का कुख्यात अपराधी अनवर अली हुसैन शामिल है. उसे परिवहन मंत्री मदन मित्रा का घनिष्ठ सहयोगी बताया जाता है. उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी वसूली और छिनताई सहित […]

कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार शाम अभियान चला कर भारी मात्रा में हथियार और 10 लाख रुपये के साथ 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया, इनमें कमरहट्टी का कुख्यात अपराधी अनवर अली हुसैन शामिल है. उसे परिवहन मंत्री मदन मित्रा का घनिष्ठ सहयोगी बताया जाता है. उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी वसूली और छिनताई सहित एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने बताया कि ये सभी दो इनोवा गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे, तभी बैरकपुर की पुलिस ने दोनों गाड़ी को बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड इलाके से पकड़ा. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान इनके पास से चार 9 एमएम की पिस्तौल, तीन वन शॉटर, 15 राउंड गोली और दो चापड़ और 10 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी कहीं से अपराध कर लौट रहे थे, तभी सूचना के आधार पर पकड़ा गया. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इन सभी को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें