उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में सभी वामपंथी दलों को एकजुट कर महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर होनेवाले अपराधों जैसे मुद्दों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन की बात पर जोर दिया गया. इस बाबत वाम दलों द्वारा जल्द नवान्न अभियान भी चलाया जायेगा. 25 जून को देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के 40 साल पूरे होने के अवसर पर वामपंथियों की ओर से पूरे राज्य में प्रदर्शन व सभा होगी. दो सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल का माकपा समर्थन करेगी. साथ ही 31 अगस्त को शहीद दिवस भी मनाया जायेगा.
Advertisement
लोकतंत्र पर हमले को रोकना चुनौती : सूर्यकांत
कोलकाता. राज्य में अराजकता का माहौल बना हुआ है. सत्तापक्ष वामपंथी दलों को दबाने के लिए प्रशासन की मदद ले रहा है. राज्यभर में वामपंथी कार्यकर्ताओं कोझूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्हें दबाने की मुहिम जारी है. लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं. ये आरोप लगाते हुए माकपा के राज्य सचिव डॉ […]
कोलकाता. राज्य में अराजकता का माहौल बना हुआ है. सत्तापक्ष वामपंथी दलों को दबाने के लिए प्रशासन की मदद ले रहा है. राज्यभर में वामपंथी कार्यकर्ताओं कोझूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्हें दबाने की मुहिम जारी है. लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं. ये आरोप लगाते हुए माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र पर होनेवाले हमले को रोकना अहम चुनौती बन गयी है.
मंगलवार को माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक समाप्त हो गयी. बैठक समाप्त होने के बाद डॉ सूर्यकांत मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी राज्य कमेटी की बैठक में इन मसलों पर चर्चा के साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दो को लेकर आंदोलन और तेज करने पर जोर दिया गया. इन्हीं आंदोलनों के जरिये माकपा जनाधारव पार्टी की सांगठनिक ताकत को भी बढ़ाने पर जोर देगी. उन्होंने कहा कि माकपा की 21 वीं पार्टी कांग्रेस के दौरान पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए भावी योजनाओं और लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार की गयी थी. उसी लक्ष्य के तहत भावी कार्यक्रम और आंदोलन जारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement