कोलकाता. भूमि अधिग्रहण विधेयक के मसले पर मंगलवार को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विपक्ष भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद में न तो पारित होने देगा और ना ही गिरने देगा. इन दोनों ही स्थितियों मेें विधेयक पारित करवाने के लिए सरकार संसद का संयुक्त सत्र नहीं बुला पायेगी. ध्यान रहे कि येचुरी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की उस टिप्पणी के संबंध में पूछे जाने पर बोल रहे थे जिसमें कथित तौर पर मंत्री ने कहा था कि यदि भूमि अधिग्रहण विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया तो संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जायेगा क्योंकि इस विधेयक का पारित होना सुधार के अगले चरण की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है. यह सफलता विकास के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा. येचुरी ने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के हित में नहीं है. इसे पारित करने की कोशिश महज पूंजीपतियों के हितों को आगे बढ़ाना है. इससे देश में खाद्यान उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा कथित तौर पर एक कार्यक्रम के दौरान सत्तारूढ़ दल को चुनौती देने वालों के हाथ काट लेने व आंख निकाल लेने संबंधी विवादित बयान के संबंध पूछे जाने पर येचुरी ने इसकी काफी निंदा करते हुए कहा कि यदि सत्तारूढ़ दल में शामिल एक नेता का ऐसा बयान है तो वह काफी अशोभनीय है. लोकतंत्र में ऐसी विवादित टिप्पणी उचित नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि अधिग्रहण विधेयक न पारित और ना ही गिरने दिया जायेगा : येचुरी
कोलकाता. भूमि अधिग्रहण विधेयक के मसले पर मंगलवार को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विपक्ष भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद में न तो पारित होने देगा और ना ही गिरने देगा. इन दोनों ही स्थितियों मेें विधेयक पारित करवाने के लिए सरकार संसद का संयुक्त सत्र नहीं बुला पायेगी. ध्यान रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement