कोलकाता : राज्य में अब व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी डर के साये में रहना पड़ रहा है. रविवार की रात दक्षिण कोलकाता के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 के पार्षद विभास मुखर्जी के समर्थकों पर चिकित्सक विश्वजीत विश्वास तथा उनकी पत्नी चंपा विश्वास को पीटने का आरोप लगा है. इस घटना के समय आस-पास के लोग भी मूकदर्शक बने रहे और घटना की जानकारी पीड़ित दंपति की सात वर्षीय बेटी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. इसके बाद उन्हें चिकित्सा के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिक्षक इंद्रजीत ने स्कूल परिसर में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर क ड़ी आपत्ति दर्ज करायी थी. उनका कहना था कि स्कूल परिसर को शैक्षणिक संस्थान रहने देना चाहिए. इसे राजनीति का स्थल नहीं बनाना चाहिए. स्कूल संचालक कमेटी के अध्यक्ष व तृणमूल नेता को यह विरोध काफी खराब लगा था. उन्होंने इसे खारिज कर दिया था. सोमवार को इंद्रजीत अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसी बीच दर्जनों युवक कक्षा में घुस गय तथा उनके साथ र्दुव्यवहार किया. उन्हें घंटों कमरे में बंद किये रखा. उनके आतंक को देखते हुये किसी भी शिक्षक ने हमलावरों का विरोध नहीं किया. इसके बाद उन्हें कक्षा से बाहर निकाला गया तथा छात्रों के सामने ही बेरहमी से उनकी पिटाई की गयी. घायल शिक्षक को सहयोगियों ने सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया. उनकी स्थिति गंभीर देख कर उन्हें बर्दवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.