कोलकाता: बऊबाजार इलाके में शहीद बेदी को तोड़ने पहुंची पुलिस को रोकना स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को भारी पड़ा. पुलिस ने इलाके के तीन तृणमूल समर्थक व 15 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ धक्का मुक्की और सरकारी कर्मी को काम में बाधा देने का मामला दर्ज किया है.
बेदी की देखरेख करनेवाला संगठन चांदनी यूथ एसोसिएशन के सचिव एसके अइयाज का आरोप है कि बेदी के पास कई बार हैं, जहां आयेदिन विवाद होता रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. इसकी शिकायत उन लोगों ने थाने में की थी.
इसी कारण उन्हें पुलिस के साथ मिल कर फंसाया जा रहा है. उनके मुताबिक मदन स्ट्रीट क्रासिंग के निकट फुटपाथ पर तीन वर्ष पहले शहीद बेदी बनायी गयी थी, जहां हर साल एक जुलाई को विधान चंद्र राय की जयंती पर थानाप्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम होता है. 22 सितंबर को इसका मरम्मत का काम चल रहा था. उसी दौरान एक सब इंस्पेक्टर व कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और बेदी को नया कंस्ट्रक्शन बताते हुए तोड़ने लगे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो पुलिसवालों ने थाने जाकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी.