(फोटो) कोलकाता. भारत सरकार और चीन द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के नये रूट पर फैसला लेने के बाद नया रूट नाथुला पास से खुल गया है. कैलाश पर्वत समुद्र तल से 22068 फिट की ऊंचाई पर स्थित है जो चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पड़ता है. 16 जून से 22 अगस्त के बीच पांच जत्थों में कुल 250 तीर्थयात्री यहां जायेंगे. भारत सरकार ने यात्रा के पूर्व आइटीबीपी को मेडिकल व सुरक्षा जांच का जिम्मा सौंपा है. 26 पुरुष व 14 महिला यात्रियों का पहला जत्था गत 17 जून को नयी दिल्ली से रवाना हुआ. 50 यात्रियों की मेडिकल जांच नयी दिल्ली के बेस अस्पताल में हुई. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के डॉक्टरों ने इनकी जांच की. यात्रा को हरी झंडी दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिखायी. यह जत्था बागडोगरा के जरिये गैंगटोक पहुंचा. स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तौर पर इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दूसरे दिन गैंगटोक में आइटीबीपी के 48वीं बटालियन के संजीव कुमार सिंह ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के संबंध में बताया. मौके पर उप महा निरीक्षक दिनेश कुमार यादव तथा सेकंेड इन कमांड सुभाष चंद्र यादव उपस्थित थे. यात्रियों को खुद की सुरक्षा करने के तरीकों की जानकारी दी गयी. यह यात्रा हिमालय के कठिन रास्ते से 19 दिनों तक होगी जिसमें तीर्थयात्रियों को खुद को फिट रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. आइटीबीपी के चिकित्सकों की टीम ने शेराथांग में अंतिम मेडिकल जांच गत 21 जून को की.
BREAKING NEWS
Advertisement
कैलाश मानसरोवर के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना
(फोटो) कोलकाता. भारत सरकार और चीन द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के नये रूट पर फैसला लेने के बाद नया रूट नाथुला पास से खुल गया है. कैलाश पर्वत समुद्र तल से 22068 फिट की ऊंचाई पर स्थित है जो चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पड़ता है. 16 जून से 22 अगस्त के बीच पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement