ये सभी होटल मैनेजमेंट के छात्र को अपना शिकार बनाते थे. बताया जाता है कि विदेश में होटल में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देख कर दुर्गापुर के एनएसएचएम के अंतिम वर्ष के छात्र पीयूष सिन्हा ने उक्त गिरोह से संपर्क किया. इनमें एक ने अपना परिचय राजीव दत्ता के तौर पर दिया. उसने बागुईहाटी में पोद्दार बिहार में अपने फ्लैट में बुला कर इंटरव्यू लिया. इसके बाद उसे सिंगापुर के एक नामी होटल में नौकरी दिलाने का नाम कर उससे 90 हजार रुपये की मांग की. शेष 40 हजार रुपये उसे सिंगापुर में नौकरी मिलने के बाद देने के लिए कहा गया. 15 जून को फ्लैट में बुला कर उससे 90 हजार नकद रुपये ले लिया गया.
उसे 19 जून को सिंगापुर जाने के लिए अन लाइन विमान का टिकट व वीजा दिया गया. 19 जून को वह जब सिंगापुर जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो एयरपोर्ट पर पता चला कि उसकी टिकट पहले ही ऑन लाइन रद्द की जा चुकी है. इसके बाद पीयूष ने राजीव दत्ता के मोबाइल पर फोन किया. उसका फोन बंद मिला. फ्लैट पर जाने पर पता चला कि वह अभिमन्यु पुष्कर के फ्लैट में किराये पर रहता था. वह 15 जून को फ्लैट छोड़ कर चला गया है. पीयूष कोडरमा के तिलैया के रहनेवाले हैं. उक्त गिरोह ने उसके एक साथी से भी एक लाख रुपये ठग लिया है. पीयूष ने रविवार को राजीव दत्त और उसके साथियों के विरुद्ध जालसाजी करने के लिए रविवार को बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी. बागुईहाटी थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.