कोलकाता. अगले विधानसभा चुनाव के दौरान वाममोरचा और कांग्रेस के बीच समझौते से संबंधित माकपा के आला नेता गौतम देव द्वारा दिये बयान को लेकर वामपंथी खेमे में काफी नाराजगी होने की बात सामने आयी है. उनके बयान को लेकर माकपा समेत वाममोरचा में शामिल अन्य घटक दलों यानी भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक के कुछ नेताओं का कहना है कि अगले विधानसभा में किसके साथ समझौता किया जाना है और किसके साथ नहीं किया जाना है यह कोई एक नेता तय नहीं कर सकता है. किसी एक नेता द्वारा जतायी संभावना से वाममोरचा का फैसला नहीं होता है. अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत सबकी सर्वसम्मति और सहमति के बाद ही किसी फैसले पर मुहर लगती है. ध्यान रहे कि विगत शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गौतम देव से अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल को शिकस्त देने के लिए माकपा व वाम मोरचा द्वारा कांग्रेस से समझौता किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कई मुद्दे और फोरम पर वामपंथी और कांग्रेस द्वारा एक साथ आंदोलन किये जाने की बात कही थी. कथित तौर पर अपने दिये बयान में गौतम देव ने तृणमूल को शिकस्त देने के लिए माकपा व वाममोरचा का कांग्रेस से समझौता किये जाने की बात से इनकार नहीं करते हुए इस विषय पर निर्णय आने तक इंतजार करने की बात कही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गौतम देव के बयान से वामपंथी खेमे में नाराजगी
कोलकाता. अगले विधानसभा चुनाव के दौरान वाममोरचा और कांग्रेस के बीच समझौते से संबंधित माकपा के आला नेता गौतम देव द्वारा दिये बयान को लेकर वामपंथी खेमे में काफी नाराजगी होने की बात सामने आयी है. उनके बयान को लेकर माकपा समेत वाममोरचा में शामिल अन्य घटक दलों यानी भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक के कुछ नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement