कोलकाता. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंतर्गत गुनारमाठ बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात 40वी बटालियन की बीएसएफ की टुकड़ी ने एक तस्कर को सोने के 29 बिस्कुट के साथ ग्िारफ्तार किया. जब्त सोने का वजन तीन किलो से अधिक है. सोने के बिस्कुट की यह बरामदगी उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना इलाके में हुई. बीएसएफ की खुफिया शाखा को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बीएसएफ की 40वीं बटालियन के जवानों ने रविवार सुबह लगभग 10.45 बजे भारत-बांग्लादेश सीमा के पास विशेष अभियान चला कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद प्लास्टिक के बैग से सोने के 29 बिस्कुट म्िाले. लगभग तीन किलो से अधिक वजन के इन सोने के बिस्कुटों की बाजार में कीमत 8453886 रुपये है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रतन विश्वास है, वह गुनारमाठ का रहनेवाला है. बीएसएफ ने बरामद सोने के बिस्कुट को कस्टम के सौंप दिया, जबकि गिरफ्तार व्यक्ति को बनगांव पुलिस के हवाले कर दिया. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ 2015 में अब तक 55034612 रुपये से अधिक कीमत के 20302.215 ग्राम से अधिक सोना जब्त कर चुका है. वहीं, बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 13 सोने के तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
Advertisement
बीएसएफ ने जब्त किया 84 लाख का सोना
कोलकाता. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंतर्गत गुनारमाठ बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात 40वी बटालियन की बीएसएफ की टुकड़ी ने एक तस्कर को सोने के 29 बिस्कुट के साथ ग्िारफ्तार किया. जब्त सोने का वजन तीन किलो से अधिक है. सोने के बिस्कुट की यह बरामदगी उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना इलाके में हुई. बीएसएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement