कोलकाता: इस बार दुर्गापूजा के दौरान महानगर कोलकाता में नवरात्र महोत्सव नेत्रहीनों व विकलांगों के लिए भी बेहद खास होगा. क्योंकि इस बार विकलांग व नेत्रहीन भी न केवल डांडिया खेल सकेंगे, बल्किडांडिया नृत्य का भरपूर लुत्फ भी उठा सकेंगे. पीआर एजेंसी मीडिया कनेक्ट ने रेड ऐरो एवेंट्स व गैरसरकारी संस्था एनआइपी के साथ मिल कर मिलन मेला ग्राउंड में डांडिया उत्सव- 2013 का आयोजन किया है.
इसकी घोषणा के मौके पर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ऋचा शर्मा, टॉलीवुड अभिनेता साहेब भट्टाचार्य, मुमताज सरकार व फिल्म निर्देशक मनोज मिशीगन, ग्रैंड मास्टर दिब्येन्दु बरु आ, सामाजिक कार्यकर्ता सायरा शाह हलीम समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं.
मीडिया कनेक्ट के मालिक अंकित अग्रवाल व प्रेरणा कोठारी ने बताया कि डांडिया मेला 11 से 13 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान बालीवुड की कई हस्तियां आयेंगी. इस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग लोगों की तरफ से विशेष कार्यक्र म पेश किये जायेंगे. डांडिया मेला के दौरान नेत्रदान करने के प्रति जागरु कता भी फैलायी जायेगी.