पूरे इलाके की बिजली काट दी गयी व रास्ते को बंद कर दिया गया. मौके पर दमकल व पुलिस पहुंची. लगभग दो घंटे बाद कॉरपोरेश्न के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व मरम्मत कार्य शुरू हुआ. इलाके के लोगों ने बताया कि 40 वर्षो से यहां पर यह सेंटर है, लेकिन पिछले 10 वर्षो से इसका रखरखाव नियमित नहीं होता है. हालांकि कॉरपोरेशन कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने सॉकेट पाइप खोलने की कोशिश की होगी, इसी वजह से पाइप से गैस निकलने लगी.
Advertisement
दुर्घटना. कोलकाता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन की पाइप फटी, बाली में गैस रिसाव से दहशत
हावड़ा. ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन की गैस लीक होने से लोगों में दहशत फैल गयी. यह घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे बाली इलाके में घटी. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बाली हॉल्ट स्टेश्न के पास ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की एक पाइप फट गयी. पाइप फटने के बाद […]
हावड़ा. ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन की गैस लीक होने से लोगों में दहशत फैल गयी. यह घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे बाली इलाके में घटी.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बाली हॉल्ट स्टेश्न के पास ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की एक पाइप फट गयी. पाइप फटने के बाद जबरदस्त आवाज के साथ कोक ओवन गैस का रिसाव होने लगा. गैस की गंध आसपास के इलाके में फैलने लगी, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ व आंखों में जलन की शिकायत होने लगी. गैस लीक होने की खबर इलाके में फैलते ही अफरा-तफरी मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement