कोलकाता. प्रदेश भाजपा के सचिव रितेश तिवारी ने माकपा नेता गौतम देव के कांग्रेस के साथ महा गंठबंधन के आह्वान की निंदा करते हुए कहा कि महज खोयी हुई राजनीतिक जमीन को वापस हासिल करने के लिए विरोधी पार्टियां एक साथ होने को तुली हुई है. जो माकपा पिछले 34 वर्षों से सत्ता में थी वह महज चार वर्ष सत्ता से दूर रहने के बाद कांग्रेस के साथ गंठबंधन करने के लिए बेताब हो गयी है. कांग्रेस का भी एक धड़ा माकपा के साथ गंठबंधन का समर्थन कर रहा है. दोनों ही पार्टियां केवल खोयी राजनीतिक जमीन को हासिल करने के लिए अपने आदर्शों की तिलांजलि दे रही हैं. भाजपा इसकी तीव्र निंदा करती है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सुबह 6.30 बजे साई कॉमप्लेक्स में व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन खड़गपुर के बानेपुर में सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बर्नपुर में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिय सुबह 5.30 बजे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शाम 5.30 बजे वह पोलो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. श्री तिवारी ने बताया कि भाजपा के महिला मोरचा द्वारा गत 17 मई से नयी दिल्ली से निकाली गयी नारी सम्मान यात्रा 23 जून को राज्य के आसनसोल में पहुंचेगी. वहां उस दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा अगले दिन यानी 24 जून को श्यामबाजार में महिला मोरचा की सभा होगी जहां फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के भी उपस्थित रहने की बात है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा ने की महागंठबंधन के आह्वान की निंदा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के सचिव रितेश तिवारी ने माकपा नेता गौतम देव के कांग्रेस के साथ महा गंठबंधन के आह्वान की निंदा करते हुए कहा कि महज खोयी हुई राजनीतिक जमीन को वापस हासिल करने के लिए विरोधी पार्टियां एक साथ होने को तुली हुई है. जो माकपा पिछले 34 वर्षों से सत्ता में थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement