Advertisement
बर्दवान विस्फोट कांड : संदिग्ध आतंकी को 14 दिनों की एनआइए हिरासत
– तीन जुलाई को अब उसकी अदालत में होगी पेशी कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड में हावड़ा स्टेशन से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के हाथों गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सक्रिय सदस्य नूर-उल-हक उर्फ नईम (26) को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने एनआइए के आवेदन को स्वीकार करते […]
– तीन जुलाई को अब उसकी अदालत में होगी पेशी
कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड में हावड़ा स्टेशन से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के हाथों गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सक्रिय सदस्य नूर-उल-हक उर्फ नईम (26) को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने एनआइए के आवेदन को स्वीकार करते हुए संदिग्ध आतंकी नूर-उल-हक उर्फ नईम को 14 दिनों के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया गया.
अब उसे तीन जुलाई को अदालत में पेश किया जायेगा. इसके पहले अदालत में एनआइए के वकील ने वारदात की गंभीरता, उसके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और साजिश के विभिन्न पहलुओं की जांच का हवाला देते हुए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी. अदालत ने इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एनआइए के आवेदन को स्वीकार कर लिया.
ज्ञात हो कि बर्दवान के खागरागढ़ विस्फोट कांड की जांच के दौरान गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में नुरुल का नाम सामने आया था. जांच में पता चला कि वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी का एक्टिव मेंबर के तौर पर कार्यरत था. वह जेएमबी से जेहादी ट्रेनिंग भी ले चुका था.
बर्दवान कांड की जांच के दौरान उसका नाम सामने आने पर उसके ऊपर इनामी राशि रखी गयी थी. गिरफ्तारी के समय उसके पास से कुछ संदिग्ध कागजात एनआइए अधिकारियों के हाथ लगे थे. अपने संगठन में वह नईम के नाम से प्रसिद्ध था. अवैध तरीके से सीमा पार कर राज्य के मदरसों में वह जेहादी ट्रेनिंग देकर जेएमबी के आतंकी संगठन का सदस्य बनाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement