Advertisement
डेटा चुरा कर अपनी ही कंपनी को लगाया 50 लाख का चूना
शक के आधार पर यूके की एक कंपनी ने तारातल्ला थाने में दर्ज करायी थी शिकायत जांच के आधार पर डेटा चुराने वाले और डेटा खरीदने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में उक्त कंपनी का एक पूर्व व एक वर्तमान कर्मचारी एक लैपटॉप व एक पेनड्राइव पुलिस ने किया जब्त कोलकाता : यूके की […]
शक के आधार पर यूके की एक कंपनी ने तारातल्ला थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
जांच के आधार पर डेटा चुराने वाले और डेटा खरीदने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में उक्त कंपनी का एक पूर्व व एक वर्तमान कर्मचारी
एक लैपटॉप व एक पेनड्राइव पुलिस ने किया जब्त
कोलकाता : यूके की एक कंपनी की तारातल्ला रोड स्थित शाखा में काम करने के दौरान उस कंपनी का डेटा चुरा कर दूसरी कंपनी के मालिक को बेचने के आरोप में पुलिस ने उक्त कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज कुमार घोष (31) है. उसे श्यामपुकुर इलाके के मदन मोहन दत्ता रोड से दबोचा गया है. उससे पूछताछ के आधार पर उससे डेटा खरीदने वाले सव्यसाची चक्रवर्ती (31) नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अदालत में पेश करने पर दोनों को 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
इस मामले पर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि तारातल्ला रोड में स्थित एक अमेरिकन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विवेक कुमार सिन्हा ने 29 अप्रैल को तारातल्ला थाने में इसकी शिकायत की थी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का डेटा किसी तरह से दूसरी कंपनी में चले जाने के कारण अब तक तकरीबन 50 लाख रुपये का उन्हें नुकसान हुआ है. इसका शक उनकी कंपनी के ही कुछ कर्मियों पर है. इस जानकारी के बाद मामला लालबाजार के साइबर पुलिस के पास आ गया. कंपनी के अकाउंट्स व डेटा विभाग के कंप्यूटर की जांच करने पर कुछ कर्मचारियों पर पुलिस को शक हुआ. उनसे पूछताछ की गयी. इसमें मनोज कुमार घोष के जवाब पर शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए सव्यसाची चक्रवर्ती के पास सभी चुराये गये अब तक के डेटा को बेचने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने तारातल्ला के स्वीन हो लेन से उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
जांच में पता चला कि सव्यसाची चक्रवर्ती उसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी था. यहां कुछ दिन काम करने के दौरान काम सीख कर उसने अपनी कंपनी खोल ली थी. इसके बाद इस कंपनी से चुराये गये डेटा को खरीद कर उससे अपना कारोबार फैला रहा था. गिरफ्तार वर्तमान कर्मचारी मनोज कुमार घोष के पास से पुलिस को एक लैपटॉप, पेनड्राइव और कुछ इस कंपनी की अन्य जानकारियां हाथ लगी हैं. सबूत के तौर पर जब्त किये गये इन दस्तावेजों को अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement