– 12वीं का रिजल्ट मिलने पर हुआ खुलासा – स्कूल ने गलती स्वीकारी हावड़ा. उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सारे विषयों की परीक्षा देने के बावजूद मार्क्स सीट में दो छात्राओं को इतिहास की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया है. ये दोनों छात्राएं जनता आदर्श विद्यालय की हैं व इनका परीक्षा संेटर सलकिया बालिका विद्यालय शिल्पाश्रम स्कूल में पड़ा था. छात्राओं के नाम गायित्री साव व प्रीति महतो हैं. इस मामले में शिल्पाश्रम स्कूल की लापरवाही सामने आयी है. हालांकि स्कूल प्रबंधन (शिल्पाश्रम) की ओर से वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी काउंसिल को चिठ्ठी लिख कर घटना की जानकारी दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखा है कि दोनों छात्राओं ने इतिहास की परीक्षा दी है, लेकिन गलती से परीक्षा के दौरान उनकी हाजिरी नहीं ली गयी थी, जिससे दोनों को अनुपस्थित दिखाया गया है. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट मिलने के बाद दोनों छात्राएं चौंक गयीं. छात्राओं के अभिभावकों ने शिल्पाश्रम स्कूल से संपर्क किया, लेकिन आरोप है कि उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली. उनके साथ स्कूल के कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया. आखिरकार मीडियाकर्मियों की पहल पर मामले का परदाफाश हुआ. मंगलवार दोनों छात्राओं को काउंसिल बुलाया गया है. प्रीति महतो ने बताया कि एडमिशन के लिए सभी कॉलेजों में लगभग दाखिले का समय पूरा हो गया है, ऐसे में मेरे भविष्य का क्या होगा…
Advertisement
परीक्षा देने के बावजूद छात्राएं अनुपस्थित(फो 4)
– 12वीं का रिजल्ट मिलने पर हुआ खुलासा – स्कूल ने गलती स्वीकारी हावड़ा. उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सारे विषयों की परीक्षा देने के बावजूद मार्क्स सीट में दो छात्राओं को इतिहास की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया है. ये दोनों छात्राएं जनता आदर्श विद्यालय की हैं व इनका परीक्षा संेटर सलकिया बालिका विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement