मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया व विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी किया. इससे पहले, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में विभिन्न सरकारी कामकाज कितना बढ़ा है, इसकी जांच के लिए ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर को दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के विभिन्न विभागों के कामकाज का जायजा लिया और आनेवाले दिनों में और क्या-क्या काम किये जायेंगे, इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की. संवाददाताओं को मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशासनिक कामकाज में गति लाने के लिए राज्य सरकार बीते चार वर्षो में जिले-जिले में मिनी सचिवालय के माध्यम से जिले की समस्या जिले में सुलझाने की मुहिम चला रही है. इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. इसमें काफी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में विकास कार्य आगे बढ़ने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन बढ़ा है.
उत्तर दिनाजपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर जिले की तुलना में अभी भी पीछे है. दक्षिण दिनाजपुर जिले में बेहतर काम हुआ है. राज्य के तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा में बिजली आपूर्ति का काम पूरा हो गया है. उत्तर दिनाजपुर में बिजली परियोजना का काम थोड़ा बाकी है. इसे जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में जो दो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने पर तेजी से काम हो रहा है. सुश्री बनर्जी ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में दालखोला बाइपास का काम कुछ कारणों से बंद था. जटिलताओं को दूर कर दालखोला बाइपास का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन जल्द शुरू करेगा.