घटना शाम सात बजे के करीब घटी थी. इलाके के लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार होकर बदमाशों के छह से आठ युवक झील रोड स्थित उद्यानबाटी पहुंचे और दो राउंड हवाई फायरिंग कर भाग निकले. भागने के पहले बदमाशों ने इलाके को लोगों को उनके अधीन रहने की चेतावनी भी दी. इस घटना की जानकारी पाकर भारी संख्या में फोर्स के साथ काशीपुर थाने के अलावा चितपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे.
गुस्साए लोगों ने पुलिस से बदमाशों को जल्द दबोचने की मांग की. मौके पर डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार भी मौके पर पहुंचे. काशीपुर थाने में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आये दिन इलाके में हो रही इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है.