Advertisement
जम्मू में मिला लापता हुआ जूनियर डॉक्टर
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के हॉस्टल से लापता जूनियर डॉक्टर अभिजीत सिंह का पता चल गया है. सोमवार सुबह उसे जम्मू पुलिस ने कटरा इलाके से ढूंढ़ निकाला. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है और पांच जून से अस्पताल के हॉस्टल से लापता था. वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में द्वितीय […]
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के हॉस्टल से लापता जूनियर डॉक्टर अभिजीत सिंह का पता चल गया है. सोमवार सुबह उसे जम्मू पुलिस ने कटरा इलाके से ढूंढ़ निकाला. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है और पांच जून से अस्पताल के हॉस्टल से लापता था. वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में द्वितीय वर्ष का छात्र है. परीक्षा के कुछ दिन पहले वह रहस्यमय तरीके से हॉस्टल से लापता हो गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिजीत के लापता होने की सूचना के बाद उसकी तलाशी के लिए लालबाजार में 11 सदस्यों की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम तैयार की गयी थी. टीम ने राज्य भर के सभी थानों सहित देश भर के प्रमुख शहरों के पुलिस थानों को भी उसकी तसवीर भेजी थी.
कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि अभिजीत के गांव के पास के गांव के कुछ व्यक्ति जम्मू घूमने गये थे. उनमें से एक सदस्य ने जम्मू के कटरा में अभिजीत को देखते ही पहचान लिया. फिर उसने वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले को इसकी सूचना दी. इसके बाद अभिजीत को थाने ले जाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद जम्मू पुलिस ने कोलकाता पुलिस को इसकी सूचना दी.
इधर, अभिजीत के पिता उमेश्वर सिंह को भी जानकारी दे दी गयी और उसे बेटे की तसवीर दिखायी गयी. वह बेटे से फोन पर बात करते ही उसे पहचान गये. अभिजीत को जम्मू से लाने के लिए लालबाजार के अधिकारी रवाना हो गये हैं. मंगलवार को अभिजीत सिंह को कटरा पुलिस से अपने कब्जे में लेकर कोलकाता पुलिस लौटेगी.
बेटे के रूप में नयी जिंदगी मिली : अभिजीत के पिता ने बताया कि बेटे के लापता होने की सूचना के बाद से हर पल उसके वापस लौटने की आस में गुजर रहा था. उसे लेकर पूरा परिवार चिंतित था. अब बेटे के वापस मिलने की खबर एक नयी जिंदगी के तौर पर मिली है. पूरा परिवार मुख्यमंत्री व पुलिस के इस प्रयास के लिए उनका आभारी है. इस कठिन समय में उन्हें जिस तरह से साथ मिला है, इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं. चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पूछताछ में खुलासा होगा. फिलहाल पूरा परिवार उसके लौटने का इंतजार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement