हल्दिया. स्थानीय एक रास्ते को दखल करने को लेकर तृणमूल व माकपा के बीच झड़प हो गयी. घटना पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर के लालपुर की है. झड़प में दोनों ही पक्ष के पांच-छह लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि पुलिस के मुताबिक, हंगामे की यह छोटी घटना थी. तृणमूल व माकपा दोनोें ने ही एक दूसरे पर बमबाजी करने का आरोप लगाया है. दोनों ने ही थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर एक नंबर पंचायत समिति के माकपा सदस्य अशरफ अली व उसी पंचायत समिति के तृणमूल सदस्य तथा स्वास्थ्य कार्य अध्यक्ष हारुन रशीद का घर अगल-बगल है. दोनों के घर के पास से जानेवाले रास्ते को लेकर विवाद लंबे समय से है. सोमवार सुबह रास्ते को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते धक्का-मुक्की के बाद पत्थर फेंके जाने लगे. बाद में बमबाजी भी होने लगी. अशरफ अली का कहना है कि रास्ता उनके दखल में है. हारुन रशीद जबरन दखल लेने की कोशिश कर रहे हैं. दखल करने के लिए उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया था. बाधा डालने पर उन पर हमला किया गया. हालांकि हारुन रशीद का कहना है कि रास्ता उनके कब्जे में है. अशरफ अली ने जबरन रास्ता पर कब्जा करने की कोशिश की है.
Advertisement
रास्ता दखल को लेकर तृणमूल व माकपा में झड़प
हल्दिया. स्थानीय एक रास्ते को दखल करने को लेकर तृणमूल व माकपा के बीच झड़प हो गयी. घटना पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर के लालपुर की है. झड़प में दोनों ही पक्ष के पांच-छह लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि पुलिस के मुताबिक, हंगामे की यह छोटी घटना थी. तृणमूल व माकपा दोनोें ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement