जन सुनवाई व जन संयोग अभियान चलायेगी फारवर्ड ब्लॉकपार्टी नेतृत्व में सिरे से बदलाव के संकेतपहली बार 4-6 दिसंबर को होगी ऐतिहासिक बैठक न्यू लेफ्ट ओरियंटेशन नीति पर होगा कार्यान्वयनकोलकाता. अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक केंद्रीय कमेटी की गत 13-14 जून को संपन्न बैठक में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी जन-जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया. सोमवार को पार्टी महासचिव देवव्रत विश्वास ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की भांति ही उदारीकरण की नीति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से पूरे देश में कृषकों, श्रमिकों तथा आम लोगों में असंतोष व्याप्त है. यह सरकार फार द कारपोरेट,बाई द कारपोरेट के लिए काम कर रही है. हाल ही में म्यांमार में हुई सैन्य कार्रवाई के तरीके पर भी उन्होंने सवाल उठाये तथा प्रधानमंत्री के इजराइल दौरे पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा बांग्लादेश के साथ हुए छींटमहल समझौते को लेकर उन्होंने कहा कि तीन बीघा कॉरिडोर पर देश की संप्रभुता के साथ किसी तरह छेड़छाड़ खतरनाक है. इसके अलावा उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार को हर मोरचे पर असफल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कभी मोदी के साथ दोस्ती तो कभी कुश्ती करती हंै जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने 76वें स्थापना दिवस (22 जून) से पार्टी राज्य व्यापी आंदोलन का शंखनाद करेगी. साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर राष्ट्रीय स्तर पर गलतियों के संशोधन के लिए दिसंबर महीने में असाधारण बैठक के भी संकेत दिये.२
BREAKING NEWS
Advertisement
्रमोदी सरकार फार द कारपोरेट बाई द कारपोरेट: विश्वास
जन सुनवाई व जन संयोग अभियान चलायेगी फारवर्ड ब्लॉकपार्टी नेतृत्व में सिरे से बदलाव के संकेतपहली बार 4-6 दिसंबर को होगी ऐतिहासिक बैठक न्यू लेफ्ट ओरियंटेशन नीति पर होगा कार्यान्वयनकोलकाता. अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक केंद्रीय कमेटी की गत 13-14 जून को संपन्न बैठक में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी जन-जागरण अभियान चलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement