कोलकाता: काम के सिलसिले में दक्षिण 24 परगना के संग्रामपुर गये बड़ाबाजार के एक व्यापारी का सोमवार दोपहर अपहरण कर लिया गया था. जिसे बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों ने सही सलामत वहां के एक घर से रिहा कराया. रिहा कराये गये व्यापारी का नाम अंकित डागा है.
उनका घर जोड़ाबागान इलाके में है और बड़ाबाजार में रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान है. पुलिस के मुताबिक अंकित रेडिमेड गारमेंट के दुकान में कढ़ाई का काम करवाने के लिए दक्षिण 24 परगना गया था. वहां के कारीगरों को पेमेंट के सिलसिले में सोमवार को भी वह संग्रामपुर गया था. तभी बदमाशों के एक गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया. इसकी सूचना उनके परिवार वालों को मिलने पर सोमवार दोपहर को बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.
जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए लालबाजार के एआरएस विभाग की एक टीम ने बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों के साथ मिलकर संग्रामपुर से अंकित को सुरक्षित रिहा करा लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत पुलिस में होने के संदेह से अपहर्ता उन्हें छोड़ कर भाग निकले. इसके कारण किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस इस मामले में अपहताओं का पता लगा रही है.