कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल करने की घोषणा की है. गुरुवार को ही परिवहन भवन अभियान भी होगा. गुरुवार को अपराह्न तीन बजे एटक व यूनियन कार्यालय से जुलूस निकलेगा, […]
कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल करने की घोषणा की है. गुरुवार को ही परिवहन भवन अभियान भी होगा.
गुरुवार को अपराह्न तीन बजे एटक व यूनियन कार्यालय से जुलूस निकलेगा, जो परिवहन भवन तक जायेगा.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उन लोगों ने परिवहन सचिव को 14 सूत्री संबंधी मांगें पेश की थीं. इनमें टैक्सी रिफ्यूजल, रिसोल टायर, शटल टैक्सी के नाम पर ड्राइवरों को परेशान करने, पार्किग की समस्या, वेटिंग चार्ज में बढ़ोतरी, टैक्सी किराये में वृद्धि, हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म बंद करना आदि शामिल हैं.
परिवहन सचिव को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन परिवहन सचिव का कोई जवाब नहीं आया. इस कारण वे गुरुवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल बुलाने के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताल को बीएमएस, एआइटीयूसी, इंटक, एआइसीसीयूटी ने समर्थन देने की घोषणा की है. परिवहन घेराव में टैक्सी चालकों के साथ-साथ इन यूनियनों के नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सीटू के नेताओं के साथ भी उनकी बैठक हुई हैं. उन्होंने भी समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
बढ़ सकती है परेशानी
उधर, हड़ताल के मद्देनजर टैक्सी परिसेवा गड़बड़ाने की आशंका है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. महानगर में करीब 40 हजार टैक्सियां चलती हैं.