भाजपा पार्षद के तृणमूल में शामिल होने के बाद कोलकाता नगर निगम में अब तृणमूल पार्षदों की संख्या 118 हो गयी है. मेयर शोभन चटर्जी ने दावा किया कि भाजपा के और भी पार्षद तृणमूल के साथ संपर्क में हैं. जल्द ही वह भी ममता बनर्जी का दामन थाम लेंगे.
श्री चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता निगम मुख्यालय में अपने लिए बड़े दफ्तर की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि इस बार हमारे पास पहले के मुकाबले अधिक पार्षद हैं, इसलिए उन्हें बड़ा दफ्तर दिया जाये लेकिन जिस तरह से भाजपा के पार्षद पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं, मुङो लगता है कि उन्हें पुराने दफ्तर से ही काम चलाना पड़ेगा.