अभियान का नेतृत्व माकपा सांसद बदरूद्दजा खान ने किया जबकि इस मौके पर उत्पल राय, अब्दुल रौउफ, जमीर मोल्ला, समर चक्रवर्ती, मधुमिता बंद्योपाध्याय, सुबोध दत्ता, सुदीप नारायण, अमोल देव राय, सुदीप बनर्जी, पुरुषोत्तम गांगुली, जगन्नाथ गुप्ता, दिवाकर विश्वास, अरुण चौधरी, राजकुमार राहा, तारापद चक्रवर्ती, श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे विधानसभा अभियान के तहत कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली गयी. रैली महानगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जब धर्मतल्ला के निकट वाइ चैनल पर पहुंची तो पुलिस ने रैली को आगे जाने से रोक दिया. वाइ चैनल पर ही वामपंथी संगठनों ने विरोध सभा की. सभा के दौरान सांसद बदरूद्दजा खान ने कहा कि एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण कर जिन परीक्षार्थियों का नाम मेगा तालिका में आया है, उन्हें नौकरी देने की व्यवस्था राज्य सरकार करे. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. सभा के दौरान करीब 15 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी संगठनों की ओर से नौ सदस्यीय दल ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.