कोलकाता. महानगर के सरकारी अस्पताल आरजी कर के हॉस्टल से जूनियर डॉक्टर अभिजीत सिंह के लापता होने के बाद से लेकर लगातार पांच दिन गुजर जाने तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. टाला थाने से लेकर लालबाजार तक चक्कर लगाने के बाद अंत में परेशान होकर अभिजीत के पिता उमेश्वर सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने नबान्न पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री से उन्होंने बेटे को ढूंढ़ने में अब तक हुई परेशानी को बयां किया. सीएम ने पूरी घटना सुनने के बाद कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ को फोन किया और पुलिस के उदासीन रवैये को लेकर फटकार लगायी. इसके साथ इस मामले को जल्द हल करने को कहा. इसके बाद ही लालबाजार सक्रिय हुआ. सीपी के दफ्तर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसके बाद इस मामले में एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया. अंतत: लापता छात्र की तालश की कोशिश शुरू हुई. पूरे मामले में लालबाजार में विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि 11 पुलिस अधिकारियों को इस टीम में रखा गया है, जिसे एक आइपीएस अधिकारी गाइड करेंगे. लापता छात्र की फोटो सभी जिलों मे भेज दी गयी है. जल्द उसे ढूंढ़ निकाला जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम की फटकार से हरकत में आया लालबाजार पांच दिनों बाद एसआइटी का गठन
कोलकाता. महानगर के सरकारी अस्पताल आरजी कर के हॉस्टल से जूनियर डॉक्टर अभिजीत सिंह के लापता होने के बाद से लेकर लगातार पांच दिन गुजर जाने तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. टाला थाने से लेकर लालबाजार तक चक्कर लगाने के बाद अंत में परेशान होकर अभिजीत के पिता उमेश्वर सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement