28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामपंथी संगठनों ने चलाया विधानसभा अभियान (फोटो स्कैनर में)

कोलकाता. शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई मांगों को लेकर बुधवार को वामपंथी संगठनों की ओर से विधानसभा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान डीवाइएफआइ, ऑल इंडिया युवा लीग समेत करीब 24 वामपंथी युवा, छात्र, शिक्षकों के संगठनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. अभियान का नेतृत्व माकपा सांसद बदरूद्दजा खान ने किया […]

कोलकाता. शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई मांगों को लेकर बुधवार को वामपंथी संगठनों की ओर से विधानसभा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान डीवाइएफआइ, ऑल इंडिया युवा लीग समेत करीब 24 वामपंथी युवा, छात्र, शिक्षकों के संगठनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. अभियान का नेतृत्व माकपा सांसद बदरूद्दजा खान ने किया जबकि इस मौके पर उत्पल राय, अब्दुल रौउफ, जमीर मोल्ला, समर चक्रवर्ती, मधुमिता बंद्योपाध्याय, सुबोध दत्ता, सुदीप नारायण, अमोल देव राय, सुदीप बनर्जी, पुरुषोत्तम गांगुली, जगन्नाथ गुप्ता, दिवाकर विश्वास, अरुण चौधरी, राजकुमार राहा, तारापद चक्रवर्ती, श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे विधानसभा अभियान के तहत कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली गयी. रैली महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जब धर्मतल्ला के निकट वाइ चैनल पर पहुंची तो पुलिस ने रैली को आगे जाने से रोक दिया. वाइ चैनल पर ही वामपंथी संगठनों ने विरोध सभा की. सभा के दौरान सांसद बदरूद्दजा खान ने कहा कि एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण कर जिन परीक्षार्थियों का नाम मेगा तालिका में आया है, उन्हें नौकरी देने की व्यवस्था राज्य सरकार करे. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. सभा के दौरान करीब 15 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी संगठनों की ओर से नौ सदस्यीय दल ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें