19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण के मुद्दे पर विवाद, सूर्यकांत ने लगाया आर्थिक कुशासन का आरोप

कोलकाता. ऋण पर राज्य के वित्त मंत्री और विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र के बीच मंगलवार को विवाद हो गया. वित्त मंत्री अमित मित्र ने माकपा के 34 वर्षो के शासन में ऋण के बोझ का हवाला दिया. वहीं, विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि चार साल के […]

कोलकाता. ऋण पर राज्य के वित्त मंत्री और विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र के बीच मंगलवार को विवाद हो गया. वित्त मंत्री अमित मित्र ने माकपा के 34 वर्षो के शासन में ऋण के बोझ का हवाला दिया.

वहीं, विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि चार साल के तृणमूल शासन में ऋण का परिमाण बढ़ गया है और ऋण की राशि अन्यत्र खर्च की जा रही है. श्री मित्र ने कहा कि 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 के दौरान राज्य सरकार ने बाजार से 63,400 करोड़ रुपये ऋण लिया है.

श्री मित्र ने कहा कि 92 फीसदी राशि पूर्व वाम मोरचा सरकार के दौरान लिये गये ऋण के भुगतान में खर्च हो रहा है. बाद में डॉ मिश्र ने कहा कि राज्य में आर्थिक कुशासन चल रहा है. ऋण की राशि विकास के बजाय अन्यत्र खर्च की जा रही है. राज्य सरकार सब कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है. वित्त मंत्री के आंकड़े सही नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें