22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह मंडल प्रबंधक ने यात्रियों को किया सम्मानित (फो-4)

कोलकाता. रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत सियालदह मंडल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने सोमवार को कोलकाता टर्मिनल स्टेशन पर रेल उपभोक्ताओं एवं रेल यात्रियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इस दौरान माल यातायात वर्ग मे व्यापारी प्रदीप रस्तोगी और मालवाहक डिब्बे के लीज होल्डर शिव शक्ति एवं पार्सल के अशोक कुमार […]

कोलकाता. रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत सियालदह मंडल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने सोमवार को कोलकाता टर्मिनल स्टेशन पर रेल उपभोक्ताओं एवं रेल यात्रियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इस दौरान माल यातायात वर्ग मे व्यापारी प्रदीप रस्तोगी और मालवाहक डिब्बे के लीज होल्डर शिव शक्ति एवं पार्सल के अशोक कुमार सिंह को रेलवे की आय वृद्धि मे योगदान के लिए सम्मानित किया गया. बांग्लादेश और भारत के मध्य चलनेवाली मैत्री एक्सप्रेस के दो यात्रियों समयन नाहर व असलम अली को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा, सियादह मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर यूके पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक चितरंजन झा, व.म. विद्युत इंजीनियर (सा.) स्वदेश राय, व.म. यातायात प्रबंधक आर रमण, व.म. सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नारायण मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे. समारोह के आयोजन में चितपुर के क्षेत्रीय अधिकारी काशी राजकुमार के साथ स्टेशन अधीक्षक मिहिर बनर्जी, संदीप कुमार भट्टाचार्य, स्वपन दे एवं मृणाल कांति भट्टाचार्य ने उल्लेखनीय योगदान दिया. समारोह का संचालन कोलकाता टर्मिनल चितपुर के कार्यालय अधीक्षक रवि प्रताप सिंह ने किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर यूके पांडेय ने कोलकाता टर्मिनल के नवनिर्मित बेडरोल भवन का उदघाटन किया और यात्री परिसेवा का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें