कोलकाता. विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व रेलवे मेस कांग्रेस और पूर्व रेलवे मेस यूनियन द्वारा हावड़ा स्टेशन के सीपीएसआइ गेट पर प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस -1 के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूंजी पतियों की सरकार है.
वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के फायदे के लिए रेलवे को निजी हाथों में बेचने का कु-चक्र चला रही है. स्टेशनों के आधुनिकीकरण के नाम पर निजी कंपनियों को लाया जा रहा है. जबकि हजारों-हजारों श्रमिकों को सालों से ठेके पर काम कराया जा रहा है. इस दौरान लोगों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि हावड़ा मंडल के कुछ अधिकारियों पर रेलवे कर्मियों के साथ र्दुव्यवहार और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार का बरताव यदि अधिकारी नहीं बंद करते हैं तो बाध्य होकर हमें और बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. श्री चौधरी ने कहा कि पार्सल यार्ड में काम करने वालों की स्थिति काफी खराब है. खराब रास्ते के कारण यहां रोजाना जाम लकता है जिससे की एक माल को ट्रेन तक पहुंचाने में घंटों का समय लग जाता है.
इस दौरान सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष प्र्रताप मुखर्जी ने अधिकारियों के र्दुव्यवहार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे अधिकारियों की दादागीरी नहीं चलेगी. इस दौरान इआरएमसी के सचिव राजकुमार गुप्ता, अध्यक्ष अनुताभ सान्याल, कल्याण चक्रवर्ती, विमल चंद्र ने लोगों को संबोधित किया.