इसका नाम पंचदीप टावर रखा जायेगा. हावड़ा के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत इस ऐतिहासिक टावर का निर्माण होने जा रहा है. मेयर ने बताया कि 400 फीट ऊंचा यह टावर पांच डेक में बंटा रहेगा. प्रत्येक डेक की ऊंचाई 80 फीट होगी.
इस टावर के ऊपरी डेक से कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा का सुंदर नजारा लोगों को दिखेगा. मेयर ने बताया कि टावर में तीन हाइ स्पीड लिफ्ट की सुविधा रहेगी. एक पाली में 16 लोग लिफ्ट पर सवार हो सकते हैं. टावर में भले ही लिफ्ट की सुविधा रहेगी, लेकिन उम्र के हिसाब से लोगों को डेक पर भेजा जायेगा. सबसे ऊपरी डेक पर बुजुर्ग लोग नहीं जा पायेंगे. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि इस टावर के निर्माण के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी की इजाजत मिल गयी है. सोमवार शाम इस टावर का शिलान्यास किया जायेगा.