Advertisement
निचली अदालत में जज की नियुक्ति पर रोक
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने यहां के निचली अदालत में जूनियर जज की नियुक्ति पर 12 जून तक रोक लगा दी है. गौरतलब है कि मौमिता सेन सहित तीन लोगों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2014 में पीएससी ने जूनियर जजों की नियुक्ति […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने यहां के निचली अदालत में जूनियर जज की नियुक्ति पर 12 जून तक रोक लगा दी है. गौरतलब है कि मौमिता सेन सहित तीन लोगों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2014 में पीएससी ने जूनियर जजों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, इसमें चार लोगों को नियुक्ति करने की मंजूरी दी गयी.
इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन भी हो गया, लेकिन बाद में 11 मई 2014 को न्यायिक विभाग ने इनकी नियुक्ति को रद्द करते हुए एक पत्र भेजा. न्यायिक विभाग के इस फैसले के खिलाफ इन लोगों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने 12 जून तक जज की नियुक्ति पर रोक लगा दी. आठ जून से मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजीव बनर्जी की बेंच पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement