28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्क ने फिर कर दिया कमाल

डब्ल्यूबीजेइइ. इंजीनियरिंग में अर्क व मेडिकल में शुभाशीष टॉपर कोलकाता : पश्चिम बंगाल ज्वायंट प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के शुक्रवार को नतीजे घोषित हुए. इसमें इंजीनियरिंग में विवेकानंद मिशन स्कूल का छात्र अर्क चटर्जी व मेडिकल में सेंट स्टीफेंस स्कूल, दमदम का छात्र शुभाशीष साहा शीर्ष पर रहा. अर्क कुछ दिनों पहले घोषित हुए आइएससी परीक्षा […]

डब्ल्यूबीजेइइ. इंजीनियरिंग में अर्क व मेडिकल में शुभाशीष टॉपर
कोलकाता : पश्चिम बंगाल ज्वायंट प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के शुक्रवार को नतीजे घोषित हुए. इसमें इंजीनियरिंग में विवेकानंद मिशन स्कूल का छात्र अर्क चटर्जी व मेडिकल में सेंट स्टीफेंस स्कूल, दमदम का छात्र शुभाशीष साहा शीर्ष पर रहा. अर्क कुछ दिनों पहले घोषित हुए आइएससी परीक्षा में देश भर में टॉप हुआ था. एक साल में दो परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल करके अर्क ने कमाल कर दिखाया है.
शुक्रवार को ज्वायंट प्रवेश परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन विकास गुप्ता ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. आइएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला विवेकानंद मिशन स्कूल का छात्र अर्क चटर्जी इंजीनियरिंग में शीर्ष पर रहा है, जबकि नरेंद्र रामकृष्ण मिशन का रंक्तिम मित्र दूसरा स्थान पर रहा है.
इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए एक लाख, पांच हजार 81 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 89 हजार 882 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे, जबकि मेडिकल में प्रवेश के लिए 62,640 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 5,793 परीक्षार्थी सफल रहे. सेंटर पीटर्स स्कूल का शुभाशीष साहा पहला स्थान, विक्रम पाल दूसरा और शुभाजीत राय तीसरा स्थान प्राप्त किया. फार्मेसी में देवश्री बनर्जी को पहला स्थान मिला. पूरी रैकिंग में वह छात्राओं में प्रथम है. परीक्षा दो चरणों में पांच व छह मई को हुई थी. 29 दिनों के बाद परिणाम की घोषणा हुई है.
डब्ल्यूजेईई के छात्रों को सीएम ने दी बधाई
कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) का रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे राज्य के उभरते हुए डॉक्टर व इंजीनियर हैं, राज्य का भविष्य इन पर निर्भर है. उन्होंने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें