Advertisement
हॉकरों पर चला आरपीएफ का डंडा, छह हॉकर गिरफ्तार
डीजी रेल और आइजी के निर्देश पर हॉकरों से निबटने के लिए स्पेशल टीम का गठन स्पेशल टीम विभिन्न ट्रेनों का कर रही औचक निरीक्षण कोलकाता : मालदा टाउन स्टेशन पर अवैध हॉकरों और आरपीएफ की बीच हुई झड़प के बाद अब पूर्व रेलवे में हॉकरों पर शामत आयी हुई है. गुरुवार को रेलवे सुरक्षा […]
डीजी रेल और आइजी के निर्देश पर हॉकरों से निबटने के लिए स्पेशल टीम का गठन
स्पेशल टीम विभिन्न ट्रेनों का कर रही औचक निरीक्षण
कोलकाता : मालदा टाउन स्टेशन पर अवैध हॉकरों और आरपीएफ की बीच हुई झड़प के बाद अब पूर्व रेलवे में हॉकरों पर शामत आयी हुई है.
गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हावड़ा स्टेशन पर अवैध हॉकरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान छह हॉकरों को अर्नाकुलम-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये हॉकरों के नाम विजय दास (26) निवासी भद्रेश्वर हुगली, सूरज प्रसाद (21) निवासी गौरीपाड़ा हुगली, राहुल साव (37) निवासी भद्रेश्वर हुगली, सचिन सिंह (20) निवासी सलकिया-हावड़ा, रमेश पांडे (45) निवासी जमशेदपुर, अर्पण मंडल (28) कमरगाछी-हुगली है.
गिरफ्तार अवैध हॉकरों के पास से भारी मात्र में खाने-पीने का सामन भी बरामद किया गया है. अर्नाकुलम एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण में शामिल एसआइ अपरेश बेहरा ने बताया कि ये सभी हॉकर अर्नाकुलम ट्रेन में अवैध रुप से खाने-पीने के सामान बेच रहे थे. ये अवैध हॉकर कई बार नशाखुरानी गिरोह के साथ मिल कर लोगों को नशीले खाद्य पदार्थ खिला कर समान उड़ा लेते हैं. सभी अवैध हॉकरों के खिलाफ रेलवे एक्ट 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि अर्नाकुलम-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी संख्या में अवैध हॉकर समान बेच रहे हैं.
सूचना मिलते ही स्पेशल इंस्पेक्टर विभाष चौधरी और एसआइ अपरेश बेहरा के नेतृत्व में ट्रेन में छापेमारी की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मालदा की घटना के बाद डीजी रेल और आइजी पूर्व रेलवे विनोद कुमार ढाका के निर्देश पर अवैध हॉकरों से निबटने के लिए पूर्व रेलवे के सभी मंडलों में अवैध हॉकरों के धर-पकड़ के लिए स्पेशल टीम बनायी गयी है. हावड़ा मंडल-1 की स्पेशल टीम की कमान इंस्पेक्टर विभाष चौधरी को सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement