दिल्ली के हैदराबाद हाउस की तर्ज पर होगा निर्माण कोलकाता. राज्य सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों व समारोहों के आयोजन के लिए एक विशेष इमारत का निर्माण करने का फैसला किया है. यह इमारत दक्षिण कोलकाता में हेस्टिंग्स के पास बनायी जायेगी और इसका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘सौजन्य’ नाम रखा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रम, समझौता समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जायेगा. दिल्ली में बने हैदराबाद हाउस की तर्ज पर ही इस भवन का निर्माण किया जायेगा. इस कॉम्पलेक्स में ऑडिटोरियम के साथ ही राज्य के मंत्रियों के रहने के लिए क्वार्टर भी बनाये जायेंगे और साथ ही यहां एक महिला कॉलेज की भी स्थापना की जायेगी. इस सौजन्य बिल्डिंग में कम्यूनिटी हॉल, कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा.इस भवन की सबसे खास बात है कि यहां देश के प्रधानमंत्री या अन्य उच्च स्तरीय नेता और शख्सियत के रहने के लिए विशेष कमरा भी बनाया जायेगा. इसके साथ ही रेस्ट रूम सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, फिलहाल राज्य सरकार ने इसके लिए हेस्टिंग्स में जगह चिह्नित की है और यादवपुर यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर विभाग को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मुख्यमंत्री स्वयं इस रिपोर्ट को देखेंगी और उसके बाद इस भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Advertisement
सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हेस्टिंग्स में बनेगा ‘सौजन्य ‘
दिल्ली के हैदराबाद हाउस की तर्ज पर होगा निर्माण कोलकाता. राज्य सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों व समारोहों के आयोजन के लिए एक विशेष इमारत का निर्माण करने का फैसला किया है. यह इमारत दक्षिण कोलकाता में हेस्टिंग्स के पास बनायी जायेगी और इसका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘सौजन्य’ नाम रखा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement