मंगलवार सुबह सुबह वहां से यह बांग्लादेश के नौ-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर रवाना हुई और दोपहर में यहां के अखौरा चेक पोस्ट पर पहुंची. आगरतला के मेयर प्रफुल्ल जीत सिन्हा ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया. श्री बंद्योपाध्याय ने अखौरा में कहा कि यह एक आरामदायक यात्र थी और मैंने इसका आनंद लिया. यह दूरी को करीब 1000 किलोमीटर तक कम करेगी.
ढाका से होते हुए आगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी 500 किलोमीटर है लेकिन अगर कोई गुवाहाटी और उत्तर पूर्व से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले कॉरिडोर से यात्र करता है तो इसकी दूरी 1650 किलोमीटर हो जाती है. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि ऐसी संभावना है कि कोलकाता-आगरतला बस सेवा जल्दी शुरू होगी और भारत, बांग्लादेश और संबंधति भारत के राज्यों के अधिकारियो के बीच त्रिपक्षीय बैठक में किराये पर फैसला किया जायेगा.