27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर के चिडि़या मोड़ में भयावह आग

कोलकाता : बैरकपुर के चिडि़यामोड़ में मंगलवार तड़के एक मेला प्रांगण में भयावह आग लगने से हडकंप मच गया. आग से 30 से ज्यादा दुकानें जल कर राख हो गयी, इनमें अस्थायी और स्थायी दुकान शामिल है. यह घटना मंगलवार सुबह बैरकपुर के वेलजली हिंदू स्कूल के मैदान में हुआ. आग फैल कर शांति बाजार […]

कोलकाता : बैरकपुर के चिडि़यामोड़ में मंगलवार तड़के एक मेला प्रांगण में भयावह आग लगने से हडकंप मच गया. आग से 30 से ज्यादा दुकानें जल कर राख हो गयी, इनमें अस्थायी और स्थायी दुकान शामिल है. यह घटना मंगलवार सुबह बैरकपुर के वेलजली हिंदू स्कूल के मैदान में हुआ. आग फैल कर शांति बाजार को भी अपने आगोश में ले लिया. दमकल के 15 से ज्यादा इंजन ने पहुंच कर आग को बुझाया. इस घटना से इलाके में तनाव है. घटना के मद्देनजर तीन घंटे तक बैरकपुर के चिडि़यामोड़ के एसएन बनर्जी रोड पर रास्ता बंद रहा. दमकल का कहना है कि मेले के किसी दुकान में गैस सिलेंडर फटने के वजह से इस प्रकार की घटना हुई है. बताया जाता है कि गत 15 दिन से वेलजली हिंदू स्कूल के मैदान एक कुटीर मेला का आयोजन किया गया था. मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दो बड़ा विस्फोट हुआ. इसके बाद मेल के अंदर मौजूद दुकानें जलने लगी. कुछ ही घंटे में 40 से 50 दुकानें जल गयी. आग इसके बाद शांति बाजार में फैल गयी. गर्मी में स्कूल बंद था. विशाल पुलिस बल और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. साढ़े तीन घंटे के प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया. बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने मेले की अनुमति दिया था. दमकल घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें