23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल के पास करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति

कोलकाता. गिरीश पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल पर गोलीबारी की घटना में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार गोपाल तिवारी से पूछताछ में पुलिस की जांच कुछ और आगे बढ़ी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गोपाल की गिरफ्तारी होने के पहले तक इस मामले की जांच लालबाजार के होमेशाइड व एंटी राउडी स्क्वाड […]

कोलकाता. गिरीश पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल पर गोलीबारी की घटना में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार गोपाल तिवारी से पूछताछ में पुलिस की जांच कुछ और आगे बढ़ी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गोपाल की गिरफ्तारी होने के पहले तक इस मामले की जांच लालबाजार के होमेशाइड व एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) संयुक्त रूप से कर रही थी.

लेकिन गोपाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले को होमेशाइड विभाग के हवाले कर दिया गया. इस मामले की अब जांच सिर्फ होमेशाइड विभाग के अधिकारी ही करेंगे.

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गोपाल तिवारी से पूछताछ में उसके व उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. लालबाजार के अधिकारी बताते है कि गोपाल से पूछताछ में कई बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, इसमें कितने रुपये है और वह रुपये कहां से आये है, बैंक के अधिकारी से संपर्क कर इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि गिरीश पार्क कांड की वारदात को अंजाम देने के लिए गोपाल ने भारी रकम लिये थे, इसी की जांच के लिए पुलिस अधिकारी उनके बैंक अकाउंट व संपत्ति का पता लगा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक अकाउंट में कई किस्तों में भारी रकम किसने डाले और किस काम के लिए दिये इस बारे में रुपये भेजने वाले व्यापारी व इससे जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है. गोपाल से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उसके खिलाफ और भी सबूत जुटाने के लिए पुलिस उसके अन्य ठिकाने पर फिर से छापेमारी कर सकती है. इसकी तैयारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपाल ने अदालत में शारीरिक समस्या की शिकायत की थी. इसके कारण समय-समय पर उसकी मेडिकल जांच भी करायी जा रही है. सूत्रों का अनुमान है कि आगे भी गोपाल से पूछताछ में और भी खुलासे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें