कोलकाता: राह चलती चार युवतियों को छेड़ने और उसका पीछा कर तसवीर खींचने की कोशिश करते तीन छात्रों को मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों के नाम अनिल कुमार साह (18), संजीव रॉय (21) और मनीष कुमार रॉय (18) बताये गये हैं.
तीनों दक्षिण कोलकाता के श्यामा प्रसाद कॉलेज के छात्र है. जबकि पीड़ित चारों छात्रएं आशुतोष कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. पीड़ित छात्रओं ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम पांच बजे के करीब वह इडेन गार्डेन स्टेडियम के पास बस से नीचे उतर कर पास के एक मैदान से शॉर्ट कर्ट तरीके से रेड रोड की तरफ जा रही थी. इसी समय उस मैदान में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. उन्हें देखते ही उनमें से तीन युवक उनका पीछा करने लगे.
काफी दूर तक उनका पीछा करते हुए वे भी रेड रोड तक आ पहुंचे. इसी बीच उनमें से एक युवक तीनों की तसवीर लेने लगा. दूसरे और तीसरे ने वन्स मोर-वन्स मोर चिल्लाना शुरू कर दिया. विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर सभी युवतियां दहशत में आ गयीं. इनसे पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. तभी रेड रोड में उन्होंने पुलिस कर्मियों के पास मदद मांगी. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.