Advertisement
कोलकाता और हावड़ा के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन
श्री माहेश्वरी विद्यालय के शानदार नतीजे, शत-प्रतिशत रिजल्ट श्री माहेश्वरी विद्यालय ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. स्कूल के टीचर इन चार्ज आरबी पांडेय ने बताया कि स्कूल के सभी परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल 358 विद्यार्थियों ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी, जिनमें से तीन विद्यार्थियों को […]
श्री माहेश्वरी विद्यालय के शानदार नतीजे, शत-प्रतिशत रिजल्ट
श्री माहेश्वरी विद्यालय ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. स्कूल के टीचर इन चार्ज आरबी पांडेय ने बताया कि स्कूल के सभी परीक्षार्थी पास हुए हैं.
कुल 358 विद्यार्थियों ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी, जिनमें से तीन विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक मिला है. कुल 20 विद्यार्थियों को 80 फीसदी या उससे अधिक प्राप्त हुए हैं. 50 फीसदी विद्यार्थियों को 60 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. स्कूल में सर्वोच्च रूपेश कुमार मिश्र ने 94 फीसदी अंक हासिल किये हैं.
खुशबू सोनी बनी मारवाड़ी बालिका विद्यालय की टॉपर
मारवाड़ी बालिका विद्यालय की छात्र खुशबू सोनी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है. विद्यालय की छात्र मेघा सोनी, करिश्मा तिवारी व रिंकू पासवान ने 80 प्रतिशत से अधिक और 18 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. विद्यालय की शिक्षक प्रभारी विभा सिंह ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल इस वर्ष आशा के अनुकूल रहा. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झुनझुनवाला व सचिव सुधा जैन ने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी.
खन्ना हाइ स्कूल फॉर गल्र्स-(एचएस)
उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुल 334 छात्र परीक्षा में बैठीं, जिनमें 236 छात्र उत्तीर्ण हुईं. आर्ट्स की छात्र निशा प्रसाद को उच्चतम अंक 396 मिले. कॉमर्स में नेहा गुप्ता को उच्चतम अंक 392 मिले.
टीटागढ़ एंग्लो वरनाकुलर स्कूल के नजीते बेहतर
परीक्षा में कुल 417 छात्र बैठे थे, जिनमें से 343 उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स में अंजलि सिंह ने 407 अंकों के साथ उच्चतम अंक हासिल किये. रूबी कुमारी साव ने कॉमर्स में 398 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. साइंस में अंकिता साव ने 384 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
विक्रम विद्यालय (ब्रांच) के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान
विक्रम विद्यालय (ब्रांच) से कुल 76 विद्यार्थी कॉमर्स विभाग से परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 74 छात्र उत्तीर्ण हुए.इसमें दीपक कुमार सिंह ने 435 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. रतन लाल प्रजापति ने उच्चतम 430 अंकों के साथ द्वितीय व राहुल साव ने 417 अंकों के साथ कॉमर्स में तृतीय स्थआन हासिल किया. साइंस में इस परीक्षा में कुल 45 छात्र बैठे. पास हुए 43. इसमें संजय कुमार शाव ने 378 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.
वहीं विकास विश्वकर्मा ने 357 अंकों के साथ द्वितीय व अविशेक ने 348 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया. आर्ट्स में कुल 83 छात्र परीक्षा में बैठे. इसमें रंजीत सिंह ने 416 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, राम छात्र यादव ने 374 अंकों के साथ द्वितीय व विकास पांडे ने 335 अंकों के साथ तृतीय टॉपर का स्थान हासिल किया.
हनुमान जूट मिल हिंदी हाइस्कूल का बेहतर रहा रिजल्ट
हावड़ा के पुराने स्कूलों में से एक हनुमान जूट मिल हिंदी हाइ स्कूल के 12वीं के नतीजे काफी बेहतर रहे. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री केपी राय ने बताया कि स्कूल में कुल 416 लड़कों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी जिसमें से 362 लड़के उत्तीर्ण रहे जबकि 69 लड़के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. इस दौरान स्कूल का कुल रिजल्ट 87 प्रतिशत रहा. स्कूल में विक्रमजीत पाठक 418 नंबर के साथ प्रथम, मनीष कुमार सिंह 417 नंबर के साथ द्वितीय जबकि पंकज साह 414 नंबर के साथ तृतीय स्थान पर रहे.
जनता आदर्श विद्यालय
हावड़ा जनता आदर्श विद्यालय और जनता आदर्श फॉर गल्र्स दोनों के नतीजे इस वर्ष बेहतर रहे. जनता आदर्श विद्यालय में इस वर्ष कुल 88 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 75 छात्र उत्तीर्ण रहे. जिसमें राज शेखर सिंह 397 अंक प्राप्त कर प्रथम, सैफ अली ने 372 अंक प्राप्त कर द्वितीय जबकि 351 नंबर के साथ अजय पासवान तृतीय स्थान पर रहे.
जनता आदर्श विद्यालय फॉर गल्र्स
जनता आदर्श विद्यालय फॉर गल्र्स की लड़कियों ने इस बार 12वीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट किया. स्कूल से कुल 95 छात्राओं ने 12 वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 86 लड़कियां पास रहीं.
इसमें ब्यूटी कुमारी सिंह (355 नंबर) और संजना गुप्ता (355) दोनों ही संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. निकेता पासवान 333 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान जबकि 323 नंबर प्राप्त कर संजू प्रजापति तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि स्कूल के और बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल प्रशासन तत्पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement