हुगली. जिले के हिंदी स्कूलों का परिणाम संतोषजनक रहा. बैंडेल गौर हरिजन स्कूल के हेडमास्टर कालिका सिंह ने बताया कि 253 छात्रों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी. उसमें मोहम्मद अजहर हुसैन 468 अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल रहा. रिसड़ा विद्यापीठ के हेडमास्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 98 प्रतिशत हुआ है. 572 छात्रों में से 427 अंक प्राप्त कर श्यामबाबू पंडित स्कूल में अव्वल रहा. गंगेज हिंदी हाई स्कूल के हेडमास्टर डॉ रवींद्रनाथ तिवारी ने बताया कि 176 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमंे 408 अंक प्राप्त कर कृष्णा हरिजन स्कूल के टॉपर रहे. चापदानी आर्य विद्यापीठ के हेडमास्टर बीके झा ने बताया कि 265 छात्रों में से रानी कुमारी साव को 407, पूनम सिंह को 406 व प्रिय साव को 386 अंक प्राप्त हुआ है. ये तीनांे ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. बैंडेल महात्मा गांधी हाई स्कूल के हेड मास्टर डॉ जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि छात्रों में पंकज कुमार राजभर 389 और छात्राओं में प्रियंका साव 378 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे.साहागंज डनलप एचएस स्कूल के हेडमास्टर रामपुकार सिंह ने बताया कि कॉमर्स विभाग में अभिजित प्रसाद को 384 , निशा सिंह को 350 और बिना सिंह को 344 अंक मिला है. कला विभाग में विकास लाल बर्नवाल को 381, प्रियंका सिंह को 354 व नीलिमा उपाध्याय को 343 अंक मिला है. दोनों विभाग में इन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है.चापदानी आदर्श श्रमिक स्कूल के हेडमास्टर कमलेश तिवारी ने बताया कि 377 अंक प्राप्त कर मनीष कुमार सिंह अव्वल आया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हुगली में हिन्दी स्कूलांे का परिणाम रहा संतोषजनक
हुगली. जिले के हिंदी स्कूलों का परिणाम संतोषजनक रहा. बैंडेल गौर हरिजन स्कूल के हेडमास्टर कालिका सिंह ने बताया कि 253 छात्रों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी. उसमें मोहम्मद अजहर हुसैन 468 अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल रहा. रिसड़ा विद्यापीठ के हेडमास्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 98 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement