-चार किलो 600 ग्राम गोल्ड बार जब्त-थाई एयरवेज के जरिये बैंकाक से लाया गया था सोना -एयरपोर्ट के शौचालय से होनी थी तस्करीकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के एक शौचालय से कस्टम ने बुधवार रात चार किलो छह सौ ग्राम गोल्ड बार जब्त किया. उक्त गोल्ड बार की कीमत एक करोड़ 25 लाख 54 हजार रुपये बतायी गयी है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, देर रात थाई एयरवेज के विमान से बैंकाक से कोई विमान यात्री उक्त गोल्ड बार को ले आया था. पहले से योजना के तहत उक्त विमान यात्री 16 नंबर बेलट के नजदीक एयरवाइल में विकलांग टायलेट में रख कर निकल गया, उक्त गोल्ड को एयरपोर्ट के किसी कर्मचारी को शौचालय से बाहर निकालना था, लेकिन उसके पहुंचने के पहले कस्टम अधिकारियों ने तलाशी के दौरान गोल्ड बार जब्त कर लिया. तलाशी अभियान के दौरान विकलांग टायलेट के कमोड के पीछे के ढक्कन के पास गोल्ड बार के पांच पैकेट बरामद किये. पैकेटों में एक-एक किलो के चार, जबकि एक अन्य पैकेट में 500 ग्राम और एक सौ ग्राम के कुल मिला कर छह गोल्ड बार थे. एयरपोर्ट से इतनी बड़ी मात्रा में गोल्ड बार जब्त करने में कस्टम के एसपी ब्रिजेश कुमार ने एक बार फिर बड़ी भूमिका निभायी. उनके नेतृत्व में कोलकाता एयरपोर्ट से हाल में तस्करी के लिए लाये गये भारी मात्रा में गोल्ड बरामद किये. सीसीटीवी फुटेज देख कर कस्टम उक्त विमान यात्री तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, गोल्ड को एयरपोर्ट के कर्मचारी को निकालना था, लेकिन वह समय पर पहुंच नहीं पाया, जिसकी वजह से कस्टम को जब्त करने में यह सफलता मिली.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट के शौचालय से 1.25 करोड़ का गोल्ड जब्त
-चार किलो 600 ग्राम गोल्ड बार जब्त-थाई एयरवेज के जरिये बैंकाक से लाया गया था सोना -एयरपोर्ट के शौचालय से होनी थी तस्करीकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के एक शौचालय से कस्टम ने बुधवार रात चार किलो छह सौ ग्राम गोल्ड बार जब्त किया. उक्त गोल्ड बार की कीमत एक करोड़ 25 लाख 54 हजार रुपये बतायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement