27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ-हॉकर संघर्ष मामला: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने बढ़ायी मालदा पुलिस की मुश्किलें

मालदा. मालदा टाउन स्टेशन में आरपीएफ व हॉकरों के बीच मुठभेड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने मालदा पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुख्यमंत्री द्वारा हॉकरों का साथ देने एवं आरपीएफ व रेलवे प्रबंधन को दोषी ठहराये जाने पर मालदा पुलिस इस मामले में और आगे नहीं बढ़ना चाह रही […]

मालदा. मालदा टाउन स्टेशन में आरपीएफ व हॉकरों के बीच मुठभेड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने मालदा पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुख्यमंत्री द्वारा हॉकरों का साथ देने एवं आरपीएफ व रेलवे प्रबंधन को दोषी ठहराये जाने पर मालदा पुलिस इस मामले में और आगे नहीं बढ़ना चाह रही है.मालदा पुलिस को आगे कार्यवाही करने में डर लग रहा है. इधर, आरपीएफ जवान की मौत के 48 घंटे बीत गये, लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिला पुलिस के अधिकारी के अनुसार, आरपीएफ कांस्टेबल की मौत आरपीएफ के बंदूक से ही हुई है. पुलिस का अनुमान है कि घटना के दिन मृत जवान के पास इनसास रायफल थी. बाद में उस बंदूक को घटनास्थल से हटा लिया गया. आरपीएफ के उस रायफल को सीज किया जायेगा या नहीं इस बारे में मालदा पुलिस ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि आरपीएफ जवान की मौत व हमले में जो लोग शामिल थे, पुलिस उन्हें तलाश रही है. वीडियो फूटेज व अखबार में प्रकाशित तस्वीरों के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. पुलिस के एक जांच अफसर के अनुसार, गिरफ्तार करना कोई बड़ा काम नहीं है. आरपीएफ की ओर से दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसबीच,मालदा टाउन स्टेशन के आरपीएफ इंसपेक्टर विभूति कुमार झा द्वारा दर्ज की गयी शिकायत के आधार पर बताया गया है कि हॉकरों के पास पेट्रोल, बम व आगAेयास्त्र थे. 250 से 300 सशस्त्र हॉकरों ने आरपीएफ कैंप पर हमला किया था. उनके हमले से ही एक आरपीएफ जवान की मौत हो गयी. कई आरपीएफ जवान घायल हो गये.

निर्देशों का पालन करना आरपीएफ की जिम्मेदारी : मंगलवार को मालदा आये ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बीते दो मई को कालियकचक थानांतर्गत जामिरघाटा स्टेशन के निकट दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन में अपराधियों के हमले से एक यात्री के मौत की घटना के बाद आरपीएफ के एक अफसर समेत पांच जवानों को निलंबित कर दिया गया था. अगर उनके खिलाफ सजा का प्रावधान है तो जो लोग सोमवार को मालदा टाउन स्टेशन में स्थिति से नहीं निपट पाये, उन्हें सजा क्याें नहीं मिली. उन्होंने बताया कि हॉकरों की समस्या पुरानी है. हमें निर्देशों का पालन करना होगा. इसके लिए मार भी खानी पड़ सकती है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.
कानून व्यवस्था देखना आरपीएफ का काम नहीं : आरपीएफ कमांडेंट एसएस तिवारी ने बताया कि सोमवार की घटना के दौरान आरपीएफ ने कोइ तैयारी नहीं की थी. रेलवे की संपत्ति रक्षा करना आरपीएफ का काम है. कानून व्यवस्था देखने का काम आरपीएफ का नहीं है. हॉकर संख्या में लगभग 250 से 300 थे, जबकि आरपीएफ जवानों की संख्या मांत्र सात-आठ थी. उन्होंने जिला पुलिस के कामकाज को लेकर असंतोष जताया.
हॉकरों ने किया था पहला हमला
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को पता चला है कि घटना के दिन हॉकरों ने ही पहला हमला किया था. उनके हाथ में लाठी, बांस व रॉड थे. आरपीएफ पर ईंट व पत्थर फेंकने की बात भी सच है. उनके पास पेट्रोल बम व आगAेयास्त्र थे या नहीं इस बारे में अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वीडियो फूटेज व तस्वीरों में भी यह बात सामने नहीं आयी है.
आरपीएफ की ताकत पर उठा सवाल
हॉकरों को नियंत्रित नहीं कर पाने के मामले में आरपीएफ की ताकत पर सवाल खड़ा हो गया है. हॉकरों के आरपीएफ पर हमले के बाद मालदा में आरपीएफ की ताकत बढ़ाने के साथ साथ कमांडेंट पद पर काबिल अफसर बिठाने की मांग भी उठने लगी है. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में मालदा डिवीजन में 80 आरपीएफ अफसर व कर्मचारी हैं. एक कमांडेंट, एक इंसपेक्टर के अलावा बाकी अफसर व कांस्टेबल हैं.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि आरपीएफ जवान की मौत एक हादसा है. हॉकर किसी को जान से मारने नहीं आये थे. उनलोगों का मकसद था विरोध प्रदर्शन करना था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के दौरान मालदा टाउन स्टेशन में उपस्थित लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें